राजस्थान में एक आईएएस अधिकारी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, तबादले पर स्टे लिया
जयपुर : राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी ने राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खुद को तबादला किए जाने से नाराज आईएएस अधिकारी इतना नाराज हुआ कि केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण तक पहुंच गया और सरकार के तबादला आदेश के खिलाफ स्टे ले आया । राज्य के आईएएस अधिकारियों में इस तरह का यह पहला मामला बताया जा रहा है। अब वह महानिदेशक के पद पर ही काम करे दरअसल,वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रविशंकर श्रीवास्तव का तबादला तीन दिन पहले इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के महानिदेशक से सचिवालय में विभागीय जांच आयुक्त पद पर किया गया था । इससे नाराज श्रीवास्तव ने न्यायाधीकरण में चुनौती दी और वहां से उन्हे स्टे मिल गया । अब वह महानिदेशक के पद पर ही काम करेंगे । न्यायाधीकरण में श्रीवास्तव ने दलील दी कि मुख्य सचिव ऊषा शर्मा उनसे कनिष्ठ (जूनियर) है ऐसे में वह उनके अधीन काम नहीं कर सकते । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें