जाहिद ने नाम बदल कर की दोस्ती, रेप के बाद काटा थाने में हंगामा: महिला एएसआई को थप्पड़ जड़े,
उदयपुर। शहर के नजदीक डबोक थाने में रेप के एक आरोपी ने जमकर हंगामा किया। युवती के बयान लेते वक्त आरोपी ने महिला एएसआई के थप्पड़ जड़े और खुद को थाने के ही एक कमरे में बंद कर दिया। कांच तोड़ा और ट्यूब लाइट तोड़ कर सुसाइड की कोशिश की। पुलिस को काबू करने के लिए दरवाजा तोड़ना पड़ा। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसाइड करने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला भी दर्ज किया है। आरोपी ने युवती से नाम बदलकर दोस्ती की, कोटा बुलाया और उसके साथ रेप करता रहा। पुलिस युवती को दस्तयाब कर युवक को गिरफ्तार कर उदयपुर लाई थी। पुलिस के मुताबिक, गोविंद नगर कोटा निवासी जाहिद मोहम्मद को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लाई थी, तभी उसने थाने में हंगामा मचाया। यह घटना उस वक्त हुई जब जांच अधिकारी महिला एएसआई सुनीता कटारा पीड़िता युवती के बयान ले रही थी। आरोपी का कहना था कि जो वो कहेगा, उसके अनुसार बयान दर्ज करने पड़ेंगे। महिला एएसआई ने मना किया तो आरोपी उनके दो थप्पड़ जड़ दिए। अनुसंधान कक्ष से बाहर धकेल दिया। जेल भेजा गया आरोपी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें