प्रिंसिपल को रोज पीटती पत्नी, कभी बल्ले से तो कभी तवे से मारा, डर से घर छोड़ा
सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल अजीत सिंह ने भिवाड़ी न्यायालय में सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने पत्नी की ज्यादती के सीसीटीवी फुटेज भी बतौर सबूत पेश किए हैं। प्रताड़ित पति का कहना है कि उनकी पत्नी रोज उनको मारती-पीटती है। ये सिलसिला पिछले एक साल से लगातार जारी है। पहले उन्होंने लोक लाज के डर से इस बारे में किसी को नहीं बताया। lअजीत सिंह ने बताया कि कई बार उनकी पत्नी ने इतनी बेरहमी से मारा कि वो जख्मी हो गए पर उन्होंने इधर-उधर इलाज कराकर मामला छुपा लिया। उनकी पत्नी अक्सर लोहे के औजार, बैट और लोहे की रेती से पिटाई करती है। अब वो पत्नी की हिंसा से तंग आ चुके हैं। इसलिए उन्होंने न्याय का दरवाजा खटखटाया है। बेटे के सामने की पिटाई, मारपीट सीसीटीवी में कैद उन्होंने बताया कि घर में लगा सीसीटीवी कई दिनों से खराब था। एक दिन सीसीटीवी जांचा तो पाया कि पूरी वारदात उसमें रिकॉर्ड हो गई है। ऐसे में पीड़ित पति ने मारपीट के सारे सबूत तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिए। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पत्नी सुमन अपने प्रिंसिपल पति की जमकर पिटाई कर रही है। पति फुटेज में हाथ भी जोड़ता नजर आ रहा है। वहीं पर उनका बेटा डर के मारे चुपचाप खड़ा है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि पत्नी प्रिंसिपल पर क्रिकेट बैट से हमला कर रही है। फिर वो पानी की बोतल उठाकर फेंक रही है। विज्ञापन नौ साल पहले किया था प्रेम विवाह बता दें कि नौ साल पहले अजीत सिंह ने हरियाणा के सोनीपत की सुमन से प्रेम विवाह किया था। पहले तो सबकुछ ठीक था लेकिन कुछ समय बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी तवे से भी उस पर कई बार प्रहार कर चुकी है। उसके हाथ में जो भी चीज आती है, वो बिना सोचे समझे दे मारती है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें