मीट की दुकानें यथा स्थान रखने को तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
हमीरगढ़ अल्लाउद्दीन मंसुरी हमीरगढ़ कस्बे के हाईवे पर स्थित मीट की दुकान हटाने के नोटिस मिलने के बाद आज खटीक समाज व विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी के नाम आज तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ! मीट व्यापारी सुरेश खटीक ने बताया कि हमीरगढ़ कस्बे के हाईवे स्थित दुकाने 20 वर्षों से हाईवे किनारे पर अपना व्यापार कर रही है एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी से परिवार का भरण पोषण दुर्बल हो गया था, जैसे-तैसे रोजगार चलने लगा लेकिन कुछ गांव के समाज कटको द्वारा हमारी मीट की दुकानें हटाने पर तुले हुए हैं, हमें बेरोजगार करने पर तुले हुए हैं पूर्व में भी हमारी दुकानों को आग के हवाले किया गया था! इस दौरान सुरेश खटीक, उदय लाल खटीक, सलीम, निसार, पीरू, प्रभु लाल खटीक, केसरी मल खटीक, मूलचंद खटीक, रुस्तम, रईस, सद्दीक आदि उपस्थित रहे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें