कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने जयपुर जा रहे तीन युवकों की डबल डेकर की चपेट में आने से मौत

 


अलवर। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले अलवर के राजगढ़ में बड़ा हादसा हो गया। रात करीब साढ़े 8 बजे राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर डबल डेकर ट्रेन की चपेट में तीन परीक्षार्थी आ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों राजगढ़ से जयपुर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार राजगढ़ इलाके के रहने वाले तीन युवक पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए जयपुर जा रहे थे। उनको पैसेंजर ट्रेन से जयपुर जाना था। जंक्शन पर भीड़ ज्यादा थी। पैसेंजर ट्रेन के आने से पहले ही चर्चा शुरू हो गई कि ट्रेन आ रही है। इन युवकों को लगा कि पैसेंजर आ रही है। जो प्लेटफॉर्म पर आकर रुकेगी। लेकिन, उस समय अलवर की तरफ से डबल डेकर ट्रेन आ रही थी। डबल डेकर ट्रेन का राजगढ़ में स्टोपेज नहीं है।
तीनों युवक पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म से उतरकर रॉन्ग साइड ट्रेन में चढ़ने के लिए बीच वाली पटरी पर आ गए। ताकि पैसेंजर में भीड़ से बच कर दूसरी तरफ से चढ़ जाएंगे। लेकिन उस समय बीच वाली पटरियों से डबल डेकर स्पीड से आ गई। डबल डेकर का यहां कोई स्टोपेज नहीं है। इस कारण तीनों युवक डबल डेकर ट्रेन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि युवकों के चिथड़े उड़ गए।
मौके पर उमड़ी भीड़
हादसे के वक्त सैकड़ों लोग स्टेशन पर मौजूद थे। यात्रियों की आंखों के सामने तीनों युवक डबल डेकर की चपेट में आए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कइयों के शरीर के अंग भी दूर-दूर जाकर गिरे हैं। बाद में आरपीएफ जीआरपी ने शव एकत्रित कराए फिर उनको अस्पताल में भेजा। इसके बाद शवों की शिनाख्त हुई। 
ये हैं मृतक
लालजी पुत्र मदन निवासी मीना प्रधानों का ग्वाड़ा देवती, बबलेश पुत्र शिंभूदयाल निवासी घेवर, विक्रम पुत्र कैलाश मीना निवासी प्रधानों का ग्वाडा देवती
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत