घर लौट रहे युवक पर बदमाशों ने किया हमला, नाम-पता पूछकर मारना किया शुरू
भीलवाड़ा BHN भीलवाड़ा के कोतवाली थाना इलाके के ज्योति नगर में शुक्रवार रात को पेट्रोल भरवाकर अपने घर लौट रहे एक युवक पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की जानकारी पर कोतवाली प्रभारी सुर्यभान सिंह जाब्ते सहित मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अस्पताल में भी अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया। रात को अस्पताल में लगाया पुलिस जाप्ता कोतवाली थाना प्रभारी सूर्यभानसिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को ज्योति नगर निवासी अनवर हुसैन पुत्र जहूर मोहम्मद अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहा था। पंप से कुछ दूरी पर ही पांच – छह युवक बाइक पर आए और अनवर से उसका नाम पूछा। नाम बताते ही अनवर पर इन युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अनवर की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की खोज शुरू कर दी है। साथ ही मौके के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें