सुभाषनगर स्कूल के बाहर चार छात्रों से मारपीट, समुदाय विशेष के छात्र व साथियों पर लगा आरोप

 


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज. 
शहर के शास्त्रीनगर में मंगलवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या के  विरोध में भीलवाड़ा बंद है। चारों तरफ पुलिस अलर्ट है। इसके बावजूद समुदाय विशेष के युवक ने साथियों के साथ मिलकर बुधवार दोपहर स्कूृल के चार छात्रों पर पत्थर, कड़े और डंडे से हमला कर दिया। घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, पुलिस का कहना है कि दो छात्रों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इसी के चलते आज यह घटना घटी है। 
सुभाषनगर निवासी पीडि़त छात्र श्रवण सिंह 17 पुत्र ओमसिंह ने हलचल को बताया कि  वह सुभाषनगर स्कूल की 11 वीं कक्षा में पढ़ता है। उसके साथ ही चचेरा भाई पवन सिंह, युवराज सिंह व व श्रवण सिंह भी इसी स्कूल की 11 वीं कक्षा के छात्र हैं। स्कूल में 11 वीं क क्षा का आज आखिरी पेपर था। पेपर देने के बाद जब वह स्कूल से बाहर आया तो उसने देखा कि स्कूल में ही 11 वीं कक्षा में पढऩे वाला समुदाय विशेष के एक छात्र  व उसके साथियों ने पवन सिंह व युवराज को मार रहे थे। में व मेरा दोस्त विक्रम बचाव में गये, तो उन्होंने हमारे साथ भी मारपीट कर दी। इन लोगों ने पत्थर, डंडे व कडे से मारपीट की। पत्थर फैंके । मारपीट करने वाले युवकों में से एक के पास चाकू था। चाकू देखकर हम सभी स्कूल में चले गये। प्रिंसीपल को सूचना दी। बाद में मारपीट के चलते चोटें आने से चारों छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, इस घटना के बाद अस्पताल में भीड़ जुट गई। पुलिस ने भी अस्पताल पहुंच कर छात्रों से अलग-अलग पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटाई। 

इनका कहना है
  तीन-चार लड़कों का  तीन-चार दिन से विवाद चल रहा था। प्रिंसीपल के पास भी ये लड़के गये थे। आज लास्ट पेपर था। स्कूल से बाहर निकलने के बाद इन छात्रों में आपस में धक्का-मुक्की हो गई थी।  
रामचंद्र चौधरी, डीएसपी सदर, भीलवाड़ा

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत