आंधी में उड़ा टेंट लेकिन धरना स्थल पर डटे रहे विधायक और उनके साथी
भीलवाड़ा( विजय गढवाल) आदर्श हत्या कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी व हिंदू संगठनों के नेता बीती रात को आंधी तूफान के बावजूद धरना स्थल पर ही डटे रहे ,जबकि आंधी के चलते टेंट भी उड़ गया। बिजली भी गुल हो गई अवस्थी ने कहा कि अब आंधी आये या तूफान हमारी मांगें नहीं मान ली जाती तब तक हम आंदोलन जारी रखेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें