जवाहर नगर में पुलिस गश्त का अभाव, चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में बोला धावा, नकदी व गहने चोरी, अपने जूते छोड़ गये चोर

 

 भीलवाड़ा करण माली. 
शहर के जवाहरनगर में पुलिस गश्त का अभाव होने से चोर आये दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा वारदात बीती रात को हुई। चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाकर नकदी, गहने, कपड़े व इलेक्ट्रोनिक्स सामान चुरा लिये। चोरी की इस वारदात से क्षेत्रीय बाशिंदे दहशत में हैं। बता दें कि चोर वारदात के बाद अपने जूते वहीं छोड़ गये। 
जवाहर नगर निवासी राहुल खटीक ने हलचल को बताया कि गुरुवार शाम चार बजे वे, बारात में बनेड़ा चले गये।  इसके बाद सुबह जब घर पहुंचने वाले थे, तभी फोन आया कि घर में चोरी हो इर्ग। घर जाकर देखा तो  गेट  टूटा हुआ था। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। बेड की बिस्तर पेटी में रखा 3 तोला सोने का नेकलेस, 30 हजार रुपये की नकदी, एलईडी, कैनन का कैमरा, कपड़ों से भरे चार बैग, मकान के दस्तावेज नहीं मिले। राहुल ने बताया कि उसके मकान के दोनों और स्थित मकानों से भी चोर इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण टेपरिकॉर्डर चुरा ले गये। राहुल ने बताया कि उसके पिता चिनाई कारीगर है। वह फोटोग्राफी करता है। चोर, वारदात के बाद अपने जूते भी वहीं छोड़ गये। उधर, चोरी की इस वारदात को लेकर क्षेत्रीय लोगों में दहशत है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त नहीं होने से चोर आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों ही पांसल रोड पर नहर के पास स्थित एक दुकान के ताले तोड़कर चोर सामान चुरा ले गये थे, जिसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत