वानर राज का किया अंतिम संस्कार
भीलवाड़ा । आज विजय सिंह पथिक नगर में स्थित सगस जी वाले पार्क में वानरराज ने अपना शरीर छोड़ दिया। जानकारी देते हुए पार्षद मधु शर्मा बताया कि उक्त वानर राज अस्वस्थ थे और आज सुबह 4 बजे ब्रह्मवेला में अपना शरीर छोड़ा वहां के लोगों ने पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया। अंतिम यात्रा में पथिक नगर के सभी निवासी शामिल हुए । अंतिम संस्कार टंकी के बाला जी मोक्ष धाम पर किया गया और अगले 12 दिनों तक हमेशा शाम को सगस जी के स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद मधु शर्मा, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष बनवारी सोमानी, राहुल ओझा, राधेश्याम पालीवाल, राम सहाय दखेड़ा, दिनेश भट्ट, राजेन्द्र सुखवाल, गणेश आगीवाल, बजरंग सुथार, सोहन बियानी, यशोदा मंडोवरा, पवन कोठारी, गोविंद मालू, अशोक जैथलिया, सुधीर अग्रवाल, सतु सिन्धी, जमादार संपत घावरी, राकेश आदिवाल, दर्शिता ओझा, सत्य नारायण श्रोत्रिय समेत कई गणमान्य लोग दाह संस्कार में शामिल हुए है! |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें