पहले विज्ञान और वाणिज्य संकाय के नतीजे आज हो सकते हैं जारी
अजमेर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सबसे पहले विज्ञान और वाणिज्य संकाय के नतीजे जारी किए जाएंगे। क्योंकि इन दोनों संकाय के कुल परीक्षार्थियों की संख्या 12वीं कला संकाय के परीक्षार्थियों के मुकाबले आधी से भी कम है। कला संकाय के परीक्षार्थी ज्यादा होने के कारण उसका रिजल्ट अलग से जारी किया जाएगा। बोर्ड, जल्द ही 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी करने जा रहा है। बोर्ड से जुड़े ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट सोमवार, 30 मई को जारी होने की संभावना है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें