दंपती व पौती को ट्रैक्टर ने लगाई टक्कर, बच्ची की उदयपुर में मौत
भीलवाड़ा हलचल न्यूज. पुर थाने के खारोली खेड़ा में बीती रात ट्रैक्टर की टक्कर से दंपती व उनकी पौती घायल हो गई। बच्ची ने उदयपुर में दम तोड़ दिया, जबकि महिला का उपचार किया जा रहा है। परिजनों का आरोप-बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने लगाई टक्कर तेज रफ्तार को लेकर उलाहना देने रोका था ट्रैक्टर चालक को रात को बताया सोये हुये पर चढ़ाया ट्रैक्टर बीती रात देऊ उसकी पौती अन्नू को जब उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, तब साथ आये लोगों ने अस्पताल चौकी को बताया कि दोनों खेत में सो रही थी, जिन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया। इसे लेकर पुलिस का कहना है कि परिजनों ने रात को यह गलत जानकारी दी। इसके अलावा घटना भी हमीरगढ़ थाना क्षेत्र की बता दी थी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें