जिला कारागृह का किया निरीक्षण
भीलवाडा हलचल। उप शासन सचिव गृह (ग्रुप-12) भवानी शंकर राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा गैर सरकारी दर्शक राजकुमार माली, रितेश गुर्जर एवं जितेन्द्र सिंह के साथ जिला कारागृह भीलवाडा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागृह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, सभी व्यवस्थाऐं माकूल पाई गई। कारागृह की सफाई व्यवस्था, बंदियों की भोजन व्यवस्था आदि पर द्वारा संतोष जाहिर किया गया। विजिट के दौरान कैदियों से वार्ता की गई, बंदियों द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या नही होना जाहिर किया गया। जेल प्रशासन का केैदियों के साथ सद्व्यवहार पाया गया। निरीक्षण के दौरान शासन सचिव एवं गैर सरकारी दर्शकों के साथ भैरूसिंह राठौड जेल अधीक्षक, मुकेश जारोटिया उप कारापाल, विकास बागोरिया उप कारापाल, मेडिकल स्टाफ एवं अन्य जेल स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के तहत कारागृह परिसर में पौधारोपण भी किया गया। अधीक्षक द्वारा शासन सचिव एवं गैर सरकारी दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें