चंद्रप्रभ मंदिर में वार्षिक ध्वजा चढ़ाई
पुर BHN उपनगर पुर में चंद्रप्रभ जैन श्वेतांबर मंदिर में वार्षिक ध्वजा चढ़ाई गई। बाबेल सिंघवी की ओर से परिवार जिनेश्वर देव की 18 अभिषेक एवं परमात्मा की भव्य अंग रचना एवं मंगल आरती के बाद प्रभावना वितरित की गई। जैन विधि कारक सुनील कुमार कुकरेजा ने जैन विधि से ध्वजा और पूजा करवाई। इस अवसर पर सोहन लाल सिंघवी,बक्षुलाल मुकेश कुमार सिंघवी, नवरत्न मल, माणकचन्द ढिलीवाल,मदनलाल सेठ, पुखराज सेठ, मनीष हिंगड़, विनोद चौधरी शांतिलाल सहित जैन समाज के कई धर्मप्रेमी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें