अज्ञात जनो ने बिसोत माता मंदिर के पास लगाई आग , देर रात पुलिस पहुंची किले पर
मांडलगढ़( दिलीप मेहता) किले पर अज्ञात जनो ने बिसोत माता मंदिर के पास आग लगादी । रात 12 बजे करीब आग की लपटे देख तलहटी के लोगो ने पुलिस को सुचना दी । इस पर तुरंत पुलिस कर्मी किले पर पहुंचे । आग से बिसोत माता मंदिर के बाहर समाधी पर टीन शेड के ऊपर रखे कांटे जल गये और टीन शेड को भी.क्षति पहुंची । पिछले साल भी किले पर.4 - 5 जगहो पर आग लगी थी । मांडलगढ़ किले पर असामाजिक तत्वों की तादाद बढ़ने लगी है , तथा स्मेकचियों एंव जुआरियों का भी अड्डा बनता जा रहा है*।। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें