अहमदाबाद से जयपुर आ रही बस में लगी भीषण आग, शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला गया बाहर


उदयपुर। 

राजसमंद जिले के केलवा कस्बे में शनिवार सुबह निजी टूरिस्ट कंपनी की एक बस में अचानक आग लग गई। बस आग के गोले में घिरती इससे पहले उसमें सवार सभी सवारियां उतर गई। राहत की बात यह रही हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। एक घंटे तक बस में धमाके होते रहे और बेवस यात्री अपने सामान को जलते देखते रहे।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार सुबह चार बजे की है। अहमदाबाद से जयपुर जा रही बस जैसे ही केलवा के पुराने अस्पताल के पास पहुंची, उसके पिछले टायर में आग लग गई थी। आग उठते देख यात्री चिल्लाने लगे तो चालक से बस रोकी और यात्री अपनी जान बचाकर बाहर निकलने लगे। कुछ यात्रियों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। यात्री जैसे ही बस से निकले, पूरी बस आग से घिर गई और जलकर खाक हो गई। बस में सवार यात्रियों को इतना मौका नहीं मिल पाया कि वह अपना सामान निकाल पाते। यात्रियों की सूचना पर केलवा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची।

यात्रियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि वह अपना सामान, यहां तक मोबाइल तक नहीं उठा पाए। हादसे के समय बस में करीब 50 सवारियां थीं। जैसे ही बस आग में घिरी तभी उसके चालक और खलासी मौके से भाग निकले। पुलिस की सूचना पर नगर परिषद राजसमंद का दमकल दल मौके पर पहुंचा, लेकिन धमाको के साथ बस में आग तेज होती गई। जब बस पूरी तरह जल गई तब दमकल दल ने आग पर काबू पाया। इस बीच मार्ग बाधित रहा तथा एक घंटे बाद ही खुल पाया। हालांकि, आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा, हादसा क्‍यों हुआ।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली