रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत, एक साल का मासूम व पिता घायल
चितौड़गढ़। जिले के भदेसर थाना क्षेत्र के पंचदेवला चौराहे पर एक गंभीर हादसा सामने आया है, जिसमें एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं 1 वर्षीय मासूम और एक पुरुष घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार डेलवास निवासी सुरेश रेगर मंगलवार को पत्नी लहरी और अपने 1 वर्षीय पुत्र विकास के साथ चित्तौड़गढ़ की तरफ आ रहा था। इसी दौरान उदयपुर से जयपुर की ओर जा रही एक बस ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। इसमें सुरेश की पत्नी लहरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका पुत्र 1 वर्षीय विकास और वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों ने रोडवेज बस को मौके पर ही रुकवा दिया। वहीं सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल भी इकट्ठा हो गए। हादसे का कारण रोडवेज बस का टायर फूटना बताया जा रहा है लेकिन अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है घटना की सूचना भदेसर थाना पुलिस को भी दी गई है घायल मासूम और उसके पिता सुरेश का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें