मंत्री धारीवाल और चांदना को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार,

 


जयपुर । प्रदेश के दो मंत्रियों शांति धारीवाल और अशोक चांदना को गोली मारने की धमकी देकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले आरोपी को हिंडोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से थाने में शिकायत दी गई थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक आरोपी भंवरलाल भाजपा का समर्थक है। प्रदेश के मौजूदा हालातों के लिए सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार बताता रहता है। इसलिए उसने अपने ही जिले के विधायक और मंत्री अशोक चांदना और मंत्री शांति धारीवाल के लिए अपशब्द और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की भी कोशिश की। पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था।

मंत्री धारीवाल-चांदना को मारने की धमकी

बूंदी के शहर पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि आरोपी भंवर लाल गुर्जर बूंदी जिले का रहने वाला है। जिसने धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था। वीडियो सामने आने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी बूंदी के सचिव भीमसाल मीणा ने कार्रवाई की मांग की है। आरोपी ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और खेल मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। यहां तक की उनके साथ वीडियो में गाली गलौज भी की। कांग्रेस का कहना है कि वीडियो से दोनों ही मंत्रियों के प्रतिष्ठा को क्षति हुई है।

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि आरोपी भंवरलाल ने जिस तरह से दोनों मंत्रियों के लिए अपशब्द बोल कर उनको जान से मारने की धमकी दी है उसके सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता था और अन्य जिलों की तरह बूंदी जिले और कोटा जिले में भी हिंसा फैल सकती थी। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह सब भाजपा के इशारे पर हुआ है। भाजपा नहीं चाहती कि कोटा और बूंदी जिले में भी शांति व्यवस्था बनी रहे। इन दोनों मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विकास के काम किए हैं जो भाजपा को रास नहीं आ रहे हैं। राजस्थान की सियासत में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल सीएम गहलोत के बेहद करीबी माने जाते हैं। गहलोत कैबिनेट में नंबर 2 की हैसियत रखते हैं। हालांकि, जान से मारने की धमकी देने के बाद दोनों मंत्रियों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत