कोरोना में इस बार मिल रहे हैं नए लक्षण, एचआरसीटी स्कैन में मरीज के फेफड़ों में मिल रहा है इन्फेक्शन , आरटीपीसीआर टेस्ट आ रहा है नेगेटिव


जयपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर चिंता जताते हुए प्रदेशवासियों से अतिरिक्त सावधानी बरतने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की अपील की है। सीएम गहलोत ने आज सुबह ट्वीट करते हुए लिखा की पिछले दिनों में कोविड संक्रमण के मामलों में कुछ बढ़ोतरी हुई है।

Ashok Gehlot

चिकित्सकों ने बताया कि इस बार कोविड संक्रमण के नए लक्षण देखने को मिल रहे हैं । एचआरसीटी स्कैन में मरीज के फेफड़ों में इन्फेक्शन मिल निकल रहा है और डी-डाइमर भी बढ़ा हुआ है। परंतु आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव आ रहा है। ऐसे में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।

सीएम गहलोत ने लिखा कि अगर आपको कोई भी शारीरिक परेशानी आए तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें, एवं सलाह के अनुसार टेस्ट करवाएं, जिससे समय रहते स्थिति का पता चल सके। सीएम गहलोत ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग जारी रखने एवं जरूरत के मुताबिक वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाने की भी अपील की है।

गौरतलब है कि राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में इन दिनों कोविड के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाल ही में चिकित्सा विशेषज्ञ और एक्सपर्ट्स की भी समीक्षा बैठक कर ले चुके हैं। साथ ही अधिकारियों को वैक्सीनेशन पर जोर देने और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश भी दे चुके हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत