कोमल को नहीं मिली जमानत, जेल भेजने के आदेश
भीलवाड़ा बीएचएन। विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कोमल मेहता को जमानत नहीं मिली है। कोर्ट ने मेहता की जमानतअर्जी को बहस सुनने के बाद खारिज कर दिया। न्यायालय ने उसे जेल भेजने के आदेश दिये हैं।
सूत्रों के अनुसार,भाजपा व हिंदु संगठनों के कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे धरने पर कोमल मेहता के अपने संबोधन के दौरान विवादित बयान देने को लेकर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने कोमल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कोमल को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उनके अधिवक्ता ने जमानत की अर्जी पेश की। न्यायालय ने हस सुनने के बाद जमानत अर्जी को खारिज कर जेल भेजने के आदेश दिये हैं। उधर, इस दौरान कोर्ट परिसर में अच्छीखासी भीड़ जमा रही। एहतियातन पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया। कोमल के अधिवक्ता राजकुमार शर्मा व रघुनंदनसिंह कानावत ने बताया कि जमानत की याचिका शुक्रवार को जिला न्यायालय में पेश की जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें