लुटेरी दुल्हन जबलपुर से गिरफ्तार

 


डूंगरपुर.

सागवाड़ा थाना पुलिस ने शादी के नाम पर 5 लाख रुपए लेकर भागी लुटेरी दुल्हन को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है।  

सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि 12 दिसंबर 2021 को प्रकाशचंद्र भट्ट निवासी जोधपुरा ने केस दर्ज करवाया था कि जुलाई 2021 में एजेंट रमेश पुत्र अशोक जैन जबलपुर निवासी रीना ठाकुर से कराई थी। शादी की एवज में रमेश और रीना ने उससे 5 लाख रुपए लिए थे। रीना शादी के 7 दिन तक ससुराल में रहने के बाद पति के साथ जबलपुर गई। वापस आते समय रास्ते में रीना ने दूसरे लोगों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की ओर अपने साथियों के साथ भाग गई। इसके बाद रमेश और रीना ने अपने फोन नंबर भी बदल दिए और उसके रुपए भी वापस नहीं दिए।

थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया की मामले में जांच के दौरान पता लगा की लूटेरी दुल्हन रीना ठाकुर की बजाय उसका असली नाम सीता चौधरी है। वह जबलपुर में गुड्डी उर्फ पूजा बर्मन के पास काम करती है। गुड्डी और पूजा बर्मन ने लुटेरी दुल्हन का गिरोह चला रखा है। उसके पास कुछ लड़कियां और उनके फर्जी, नाम, पते के आधार कार्ड और अन्य कागज बनाकर रखे हैं। कई राज्यों में एजेंट के माध्यम से फर्जी शादी करवाकर उनसे पैसे और सोना-चांदी के जेवर ऐंठकर फरार हो जाते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आरोपी महिला से कड़ी पूछताछ कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत