दरवाजा तोड़कर घर में घुसे लोगों ने दंपती पर किया हमला, बचाव में आये पीडि़त के भाई से भी की मारपीट, मामला दर्ज

 


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
 जिले के खैरूणा गांव में एक दिन पहले दोपहर में मकान के कमरे में सो रहे प्रौढ़ दंपती पर करीब एक दर्जन लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। बचाव में आये प्रौढ़ के भाई को भी हमलावरों ने पीट दिया। हमले के बाद हमलावर फरार हो गये। वहीं घायल को जहाजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। 
सहायक उप निरीक्षक मदन लाल ने हलचल को बताया कि खैरूणा निवासी नंदलाल 55 पुत्र लालू प्रजापत व इनकी पत्नी सीता 50 शनिवार दोपहर मकान के कमरे में सो रहे थे। दरवाजा बंद था। इसी दौरान सीता के भतीजे राजपुरा निवासी बजरंगलाल व जगदीशचंद्र पुत्र नाथूलाल प्रजापत, अपने 5-7 अन्य साथियों के साथ बाइक लेकर खैरूणा आये। इन लोगों ने नंदलाल के कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर प्रवेश किया। इसके बाद नंदलाल पर लाठियों से हमला किया, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट लगी। नंदलाल को बचाने उसकी पत्नी सीता आई तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया। हल्ला सुनकर नंदलाल का भाई छोटूलाल भी वहां आ गया तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया। नंदलाल को सिर में गंभीर चोट लगने से उसे जहाजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शक्करगढ़ पुलिस ने नंदलाल की पत्नी सीता की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उधर, एएसआई मदन लाल का कहना है कि पीडि़त पक्ष ने मौखिक रूप से बताया कि सीता के भाई नाथू की डेथ हो गई थी। इसे लेकर क्लेम राशि के कागजात में नौमिनी सीता को भी बनाया था। इसके चलते सीता को भी कुछ पैसा मिला। इसी पैसे के विवाद में सीता के भतीजे बजरंग व जगदीशचंद्र ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत