भीलवाड़ा में अब फायनेंसकर्मी का कत्ल, दिनभर चला समझाइश का दौर, शाम को हुआ पोस्टमार्टम, आरोपित डिटेन

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में कत्ल की वारदातें अचानक बढ़ गई। ताजा वारदात प्रताप नगर थाना इलाके से सामने आई, जहां फायनेंस कंपनी के कर्मचारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इसे लेकर मृतक के भाई ने कत्ल का मामला दर्ज करवाया है।इस बीच, पुलिस सुबह से शव का पोस्टमार्टम करवाने के प्रयास में जुटी रही, लेकिन मृतक पक्ष के लोग सरकारी सहायता की मांग करते रहे। शाम को पुलिस की समझाइश  पर ये लोग राजी हो गये। इसके बाद ही शाम को शव का पोस्टमार्टम हो सका। सूत्रों की माने तो आरोपितों को पुलिस ने डिटेन कर लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। उधर, बीते एक पखवाड़े की बात करें तो यह पांचवीं हत्या है। इससे पहले कोतवाली, भीमगंज, रायला व बनेड़ा में इस तरह की सनसनीखेज वारदातें हो चुके हैं। 
 प्रताप नगर पुलिस ने  बताया कि चित्तौडग़ढ़ जिले के गांगाजी का खेड़ा निवासी सीताराम सालवी अभी भीलवाड़ा में रहकर टाटा फायनेंस में काम करता था। उसे जख्मी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान सीताराम ने दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर बड़ी संख्या मे ंसमाज के लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी में जमा हो गये। सूचना पर प्रताप नगर थाना प्रभारी भी जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंचे। जहां मृतक के भाई कैलाशचंद्र सालवी ने रिपोर्ट पुलिस को दी कि उसका भाई सीताराम सालवी भीलवाडा में रहकर टाटा फायनेंस मे काम करता था ।
सोमवार सुबह घर से निकला। वह फायनेंस की वसूली के लिए गया।  सुबह से अंकेश के साथ था।   शाम 7 बजे के लगभग सीताराम ने उसकी पत्नी मन्जा को फोन कर बताया कि मुझे मार रहे हैं। मुझे बचा ले। मैं, पांसल चौराहा के पास हनुमानजी मंदिर के पास वाटर वक्र्स के सामने हूं। परिवादी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि  अंकेश व उसके दोस्तो ने मार-पीट कर सीताराम की हत्या कर दी । उधर, परिवादी कैलाश ने अंकेश को फोन कर अपने भाई के बारे में पूछा कि भाई कहां है। इस पर अंकेश ने कहा कि तुम्हारा भाई मेरे साथ है।  पुलिस ने कैलाश सालवी की रिपोर्ट पर अंकेश व उसके दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने आरोपितों को डिटेन कर लिया। इनसे पूछताछ की जा रही है।  उधर, यह जानकारी भी मिली है कि मिर्च मंडी क्षेत्र से घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस जांच के दौरान ही स्थिति साफ हो पायेगी।  
उल्लेखनीय है कि बीते एक पखवाड़े की बात करें तो कत्ल की यह पांचवीं वारदात है। इससे पहले शास्त्रीनगर मे आदर्श तापडिय़ा, इसके बाद तिलकनगर में एक महिला की उसी के पति ने हत्या कर दी। इन मामलों की जांच चल ही रही थी कि बनेड़ा क्षेत्र के ऐराड़ीखेड़ा में एक महिला की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। उधर, रायला थाना सर्किल में एक अन्य महिला की उसके पति ने हत्या कर दी। वहीं आये दिन हो रही हत्या की इन वारदातों से आमजन में दहशत है। 

 सुबह से शाम तक प्रयास, फिर हुआ पोस्टमार्टम 
पुलिस के अनुसार, सीताराम सालवी की हत्या के बाद से शव जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया । पुलिस का कहना है कि सुबह ही पुलिस पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंच गई, लेकिन  मोर्चरी पर मौजूद मृतक पक्ष के लोग मृतक आश्रितों को सरकारी आर्थिक सहायता दिलाने की मांग करते रहे हैं। पुलिस अधिकारी भी शाम तक समझाइश करते रहे। इसके बाद ही ये लोग माने, तब जाकर शव का पोस्टमार्टम किया जा सका।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत