शक्करगढ़ में बजरी माफियाओं ने लील ली दो नौजवानों की जिंदगी, आधी रात को हुआ हादसा
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले का शक्करगढ़ थाना बजरी माफियाओं के नित ने कृत्यों से चर्चा में है। बीती रात ऐसे ही एक बजरी माफिया ने बाइक से घर लौट रहे दो नौजवानों को कुचल दिया। इनमें से एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने जहाजपुर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है। वहीं जहाजपुर एमएलए भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें