नर्सिंग अधीक्षक सोनी का फ्लोरेंस नाइटेंगल अवॉर्ड लाने पर कि‍या स्‍वागत

 


भीलवाड़ा (प्रकाश चपलोत)।

महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आज नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी का फ्लोरेंस नाइटेंगल अवॉर्ड लेकर प्रथम बार भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल में आगमन पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन में आज भीलवाड़ा में मुख्य चिकित्सा एंवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान और पीएमओ डॉ.अरुण गौड़, आरसीएचओ डॉक्टर संजीव शर्मा ,उप नियंत्रक डॉ देवकिशन सरगरा,नर्सिंग अधीक्षक अनिल छाजेड़ के द्वारा मंच पर किया गया।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गांधी गेट से ढोल नगाड़ों के साथ  दिनेश सोनी का फूल मालाओं से स्वागत कर के मुख्य द्वार से एमजीएच के मेनहोल में एक साथ लेकर आए और उसके बाद कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम के अंदर सामाजिक कार्यकर्ता एवं समस्या समाधान करने वाले एडवोकेट आजाद शर्मा के द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए और पार्षद रमेश खोईवाल और पूर्व सभापति विश्वास जांगिड़ का भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान के द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दिनेश सोनी को तलवार और बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया साथ ही कर्मचारी सहायक कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष सुरेश नागौरी के द्वारा भी फूल और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया लैबोरेट्री संघ जिलाध्यक्ष रामपाल बांध के नेतृत्व में भी फूल और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
स्पोर्ट्स क्लब के कप्तान हितेश लक्षकार ने बताया कि दिनेश सोनी की द मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर बुक जिसका अनावरण राज्य स्तरीय प्रोग्राम में किया गया।उसका विमोचन आज भीलवाड़ा में मुख्य चिकित्सा एंवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक खान और पीएमओ डॉ.अरुण गौड़, आरसीएचओ डॉक्टर संजीव शर्मा ,उप नियंत्रक डॉ देवकिशन सरगरा,नर्सिंग अधीक्षक अनिल छाजेड़ के द्वारा मंच पर किया गया।
इस मौके पर आरएनयू अध्यक्ष लक्की ब्यावर मुख्य संरक्षक महेंद्र सिंह राठौर, आर एन ए मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष योगेश श्रोत्रीय स्पोर्ट्स क्लब के सूरज ,जयंत ,सिराज खान , इम्मी  डीडवानिया ,दीपक सर्वा और महात्मा गांधी से महिला कर्मचारी लीला मेहरानिया, चंपा दाधीच ,कमला मेवाड़ा ,भावना आर्य, मुन्ना लाल शर्मा,राजकुमार शर्मा, नंद गोपाल  शर्मा, ओम जी सुवालका ,सत्यनारायण बिल्लू ,विनोद सोनी ,भागचंद धाकड़ ,डेविड शर्मा, सीमा जोशी और भी बहुत सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत