युवक ने महिला से किया रेप, दो महिलायें व एक युवक दे रहे थे पहरा, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।

शहरी क्षेत्र में रेप की घटनायें लगातार बढ़ रही है। आये दिन नये मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक और घटना प्रताप नगर थाना सर्किल में घटित हुई, जहां एक परिवार के लोग शादी में गये थे और घर में महिला को अकेला पाकर युवक ने सहयोगियों की मदद से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक 28 साल की महिला ने राहुल सांसी के साथ ही नौ जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित राहुल उस पर गन्दी नजर रखता है । दो माह पहले, परिवादिया का परिवार शादी में बाहर गया था। वह, घर में अकेली थी।  राहुल सांसी वहां आया और उससे अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर परिवादिया से राहुल ने मारपीट व रेप किया। साथ ही घटना के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर उसे व पति को जान से मारने की धमकी दी। 
इसके बाद, परिवादिया को  राहुल सांसी कहीं भी मिलता तो अश्लील हरकत कर छेडख़ानी करता।  10 मई  को राहुल, गुनिया , देवकरण व खुशबू आये और परिवादिया के घर में घुसकर राहुल ने उसे जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। शेष तीन आरोपित घर के बाहर पहरा दे रहे थे। महिला का आरोप है कि अन्य आरोपित नगजीराम, रिंकू, चिंटू, इंद्रा और पिंकी उर्फ प्लेन ने परिवादिया को समाज व मोहल्ले में बदनाम कर दिया। इसके चलते लोग, पीडि़ता को परेशान करने लगे। वह काफी डरी हुई है। आरोपित, परिवादिया के पति के मोबाइल पर धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने गेंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत