आदर्श तापडिय़ा हत्याकांड: आरोपी मसूद रिमांड पर, साहिल को भेजा जेल

 


 

 भीलवाड़ा बीएचएन।  आदर्श तापडिय़ा हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार दो आरोपितों को पुलिस ने अदालत में पेश किया। इनमें से मसूद को पुलिस रिमांड, जबकि साहिल को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। पुलिस रिमांड पर लिये गये आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है।   
जांच अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि भोपालपुरा के मयंक पुत्र ओमप्रकाश तापडिय़ा ने कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मंगलवार रात  भाई आदर्श तापडिय़ा की शास्त्रीनगर स्थित ब्राह्मणी स्वीट्स के बाहर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले आदर्श ने परिवादी को फोन कर वहां आने के लिए कहा था।  इस पर वह बाइक लेकर मौके पर पहुंचा। उसने देखा कि अदनान सहित दो ने आदर्श के हाथ पकड़ रखे थे और एक नाबालिग ने उसके सामने आदर्श के सीने पर चाकू से वार किया। मयंक ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उसे भी धमकाया गया। इस दौरान उसके मामा कमल, नवीन और डोली वहां पहुंचे जिन्हें देख आरोपी भागने लगे। आरोपियों को पकडऩे की कोशिश की गई लेकिन वे एक बाइक पर बैठकर भाग निकले।  मामला दर्ज कर पुलिस ने इन्वेस्टीगेशन शुरू की। मामले में रविवार को दो बालअपचारियों को निरुद्ध, जबकि इनसे पहले पहली गिरफ्तारी मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद रशीद मंसूरी की की थी। सोमवार को हत्याकांड  में   गली नं. 5, हुसैन कॉलोनी निवासी एक और आरोपी मसूद खान उर्फ  अदनान उर्फ  ईलू पुत्र फिरोज पठान को गिरफ्तार किया था।  
पुलिस ने  बीएचएन को बताया कि कि आरोपित मसूद खान व मोहम्मद साहिल को अदालत में पेश किया, जहां से मसूद खान को 19 मई तक पुलिस अभिरक्षा में, जबकि मोहम्मद साहिल को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। 
जांच अधिकारी अब आरोपित मसूद खान से इस वारदात में कौन-कौन लोग और शामिल थे और नामजद आरोपितों की भूमिका थी या नहीं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत