मतदान केन्द्र भवनों का अधिग्रहण
भीलवाड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) आशीष मोदी के आदेशानुसार नगरीय निकाय उप चुनाव माह मई, 2022 के तहत जिले की भीलवाडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 42 के लिये मतदान केन्द्र संख्या 225-रा.उ.प्रा.वि. न्यु हाउसिंग बोर्ड कमरा नं. 05, मतदान केन्द्र संख्या 226 रा.उ.प्रा.वि. न्यु हाउसिंग बोर्ड कमरा नं. 01 तथा मतदान केन्द्र संख्या 227 रा.उ.प्रा.वि.न्यु हाउसिंग बोर्ड कमरा नं. 03, शास्त्रीनगर भीलवाड़ा मतदान केन्द्रों के भवनों को राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार मतदान व्यवस्था हेतु राजस्थान नगरपालिका (निर्वाचन) नियम 1994, के नियम 76 (1) (ए) के तहत दिनांक 28 मई से 30 मई तक निर्वाचन कार्य सम्पादन के लिए अधिग्रहण किया गया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें