फेक आईडी बनाकर फोटोज वायरल करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड, आरोपी गिरफ्तार
अजमेर . एक युवती की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आदर्श नगर थाना अधिकारी सुगन सिंह के अनुसार 12 मई को पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई की अज्ञात लड़के द्वारा उसकी इंस्टाग्राम फेक आईडी बनाकर प्राइवेट फोटोज वायरल करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड की जा रही है। पीड़िता ने उसे एक बार 5 हजार रुपए भी दिए। इसके बाद भी वह पैसों की मांग कर रहा था। पुलिस ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले में पीड़िता की ओर से दी गई फेक आईडी को साइबर सेल टीम के पास भेजा गया। टीम ने फेक आईडी के आधार पर जांच करते हुए नसीराबाद के रहने वाले मकबूल ( 22 ) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी द्वारा बनाई गई फेक आईडी को भी जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पीड़िता की प्राइवेट फोटोज को भी आरोपी के कब्जे से लिया गया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें