भाजपा प्रतिनिधि बांह पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे जिला परिषद की साधारण सभा में, उपस्थिति दर्ज करा किया बहिष्कार

 


भीलवाड़ा संपत माली
जिला परिषद के सभागार में आज दोपहर 12.15 बजे जिला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्यक्षता में बुलाई गई साधारण सभा की बैठक भाजपा के प्रतिनिधियों के बहिष्कार के बाद स्थगित कर दी गई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी व सीईओ शिल्पा सिंह की उपस्थिति में चर्चा होनी थी।
बुधवार को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल भी धरने को समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि आदर्श हत्याकांड में जो मांगें भाजपा की ओर से की जा रही हैं, उन्हें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा और इसी के विरोध में आज जिला परिषद की साधारण सभा का बहिष्कार किया गया है।
उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ने कहा कि आदर्श हत्याकांड को लेकर भाजपा व हिंदू संगठनों की ओर से बेमियादी धरना देकर यह मांग की जा रही है कि आदर्श के वास्तविक हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए, दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित या बर्खास्त किया जाए और मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। एक ओर तो भाजपा व हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि तेज गर्मी और धूप में धरना देकर आदर्श हत्याकांड में न्याय की मांग कर रहे हैं वहीं प्रशासन एयरकंडीशन्ड रूम में बैठकर बैठक कर रहा है। ऐसे में भाजपा के सभी प्रतिनिधियों ने आज बैठक का बहिष्कार किया है।
बांह पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे बैठक में
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जिला प्रमुख बरजी देवी सहित सभी जनप्रतिनिधि बांह पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे। इस दौरान उप जिला प्रमुख ने आदर्श हत्याकांड का मामला उठाया। जैसे ही जिला कलेक्टर ने उन्हें कुछ कहना चाहा, सभी जनप्रतिनिधि बैठक का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गए।
इनका कहना है...
जिला परिषद की बैठक में ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर विकास की योजनाएं बनाई जाती हैं। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाता है ताकि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके लेकिन आदर्श तापड़िया की हत्या के मामले में मांगों को लेकर धरने पर बैठे भाजपा के प्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार किया है। सात-आठ दिन से धरना चल रहा है और प्रशासन इनसे रेगुलर संपर्क में है। हमने डिमांड के अनुसार आदर्श के परिजनों को सहायता राशि दी गई है। कल जयपुर में डीजीपी से धरना दे रहे प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। डीजीपी ने उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। घटनाक्रम में दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। यह मामला मर्डर का है और ऐसे मामलों में प्रोसेसिंग में समय लगता है। ऐसे में संयम रखते हुए जांच पूरी होने तक इंतजार करना चाहिए। मैं जनप्रतिनिधियों से रिक्वेस्ट करता हूं कि जिला परिषद की बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर चर्चा करने के लिए आएं, दूसरे इश्यू इसमें शामिल न करें।

आशीष मोदी, जिला कलेक्टर, भीलवाड़ा  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत