किसी भी वक्त उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की गिरफ्तारी, दो मुकदमों में वारंट जारी
वरिष्ठ भाजपा नेता और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर राज्य सरकार ने दो मुकदमे दर्ज कराएं हैं। मुकदमों पर वारंट जारी होने की जानकारी भी है। कहा जा रहा है कि किसी भी वक्त उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की गिरफ्तारी हो सकती है। बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते 212 कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्होंने खुद पर दर्ज मुकदमों का जिक्र करते हुए वारंट जारी होने की बात कही। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें