धूम धाम से निकली कलश यात्रा, जय श्रीराम के नारों से गुंजा कुम्हारिया खेड़ा
भीलवाड़ा हलचल न्यूज उपनगर पुर के कुम्हारिया खेड़ा में भगवान श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना 4 मई को होगी । जीतू कुमावत ने बताया 3 मई को ग्राम वासियो द्वारा पूरे गांव में कलश सोभा यात्रा निकाल कर मूर्ति को गांव से 1 किलोमीटर दूर मन्दिर तक पहुचाया। सोभा यात्रा में 37 कलश महिलाओ ने लिए ओर भगवान श्री चारभुजा का बेवाण ओर बेंड बाजो के साथ धूम धाम से निकाली शोभायात्रा । वही रात 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा । भजन संध्या में भेरूपुरी गोस्वामी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । वही 4 मई को सुबह 4:00 बजे हवन यज्ञ के साथ मूर्ति की स्थापना होगी व सुबह 9:30 से महा प्रसादी का वितरण होगा । इस कार्यक्रम में कैलाश कुमावत,किशन कुमावत, तुलसीराम, भगवान कुमावत, मदन कुमावत, रतन कुमावत, रामप्रसाद, श्याम लाल, नन्दराम कुमावत व सभी कुम्हारिया खेड़ा के ग्राम वासियो का विशेष सहयोग रहा । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें