सांसद किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर में नजरबंद:पुलिस ने होटल को चारों तरफ से घेरा, उदयपुर छोड़ने के लिए कहा

 


जयपुर। उदयपुर पुलिस ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को उदयपुर के एक होटल में नजरबंद किया हुआ है। दरअसल, 13 मई से उदयपुर में कांग्रेस का जो चिंतन शिविर है। वहीं, किरोड़ी इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी को अंगूठा दिखाने में माहिर हैं। इसलिए उदयपुर पुलिस एक दिन पहले से ही किरोड़ी पर नजर बनाए हुए है।

इस दौरान किरोड़ी ने पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ा। उन्हें नजरबंद करने या उन पर पाबंदी लगाने के आदेश मांगे, लेकिन किसी भी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। किरोड़ी ने कहा कि उन पर पुलिस दबाव बना रही है कि वह उदयपुर को छोड़ दे। किरोड़ी ने खुद के साथ हुए इस व्यवहार की जानकारी गुलाबचंद कटारिया, सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ को दे दी है। किरोड़ी का कहना है कि पुलिस के रवैया गलत लगा है। राजस्थान सरकार के इशारे पर उदयपुर पुलिस इस तरह का रवैया अपना रही है।

सिविल लाइन में भी किरोड़ी के मूवमेंट पर रहती है रोक
जयपुर में सिविल लाइन पर भी पुलिस किरोड़ी लाल मीणा के मूवमेंट पर रोक लगाती है। कई बार पुलिस ने किरोड़ी को सीएम आवास के आसपास भी भटकने नहीं दिया। इसके बाद किरोड़ी फुटपाथ पर बैठ गए। कुछ दिन पहले ही किरोड़ी मंत्री विश्वेन्द्रसिंह के आवास पर गए थे। उस दौरान भी उन्हें रोका गया था। बाद में मंत्री विश्वेन्द्रसिंह ने इस की निंदा की थी।

हाल ही में किरोड़ी ने दिया था एक चैलेंज
कुछ दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर कमिश्नर को पत्र लिख कर पुलिस रवैये का विरोध किया। कहा- पुलिस के बर्ताव से वह परेशान हो चुके हैं। अब वह सीएम आवास भी जाएंगे और सीएम से भी मिलेंगे। पत्र में किरोड़ी ने पुलिस कमिश्नर को चैलेंज किया था की अब उन्हें कोई रोक कर बताए। इस कारण से पुलिस चाह रही है कि किरोड़ी उदयपुर में ही ना रहे। वह अन्य जिले में चले जाये क्यों की सीएम अशोक गहलोत आज उदयपुर पहुंच चुके हैं। कल से उदयपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को लेकर चिंतन शिविर शुरू होने वाला है। जिस में सोनिया गांधी,राहुल गांधी सहित 500 से अधिक कांग्रेस के सीनियर लीडर मौजूद रहेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत