नामी फूड चेन की सॉफ्ट ड्रिंक में निकली छिपकली, शिकायत सुन हंसता रहा एरिया मैनेजर

 


अहमदाबाद/ एक नामी फूड चेन कंपनी के रेस्टॉरेंट में ग्राहक को दी गई कोल्ड ड्रिंक में मृत छिपकली मिलने का मामला सामने आया है। मामले में हैरान करने वाली बात यह रही कि ग्राहक द्वारा शिकायत के बावजूद रेस्त्रां का मैनेजर सुनवाई करने के बजाए काफी देर तक हंसता रहा। 

अहमदाबाद में मैकडोनाल्ड रेस्टॉरेंट में हुई इस घटना का वीडियो भार्गव जोशी नाम के व्यक्ति ने ट्विटर पर साझा किया। उसने रेस्टॉरेंट में सर्व किए गए कोका कोला में छिपकली मिलने का दावा किया है। जोशी के अनुसार वह और उनके दोस्त इस रेस्त्रां में गए थे। उन्होंने वहां दो बर्गर व दो ग्लास कोका कोला मंगवाया। इसके बाद जैसे ही उन्होंने कोका कोला के कुछ घूंट लिए, ग्लास में एक छोटी से मृत छिपकली तैरती नजर आई। हद तब हो गई जब वह और उनके दोस्त रेस्टॉरेंट के स्टॉफ द्वारा कोई कदम उठाने के लिए मुंह ताकते रहे। करीब 15 मिनट तक किसी कर्मचारी ने उनकी शिकायत की सुध नहीं ली।  

नगर निगम ने सील किया रेस्टॉरेंट
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने रेस्टॉरेंट सील कर दिया। निगम ने वहां चस्पा नोटिस में कहा कि जनसुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कार्रवाई की गई है, बगैर इजाजत रेस्टॉरेंट नहीं खोला जाए। ग्राहक जोशी ने इस पर संतोष जताते हुए निगम की इस कार्रवाई का भी फोटो साझा किया है। इसके बाद स्टोर मैनेजर ने भुगतान किए गए 300 रुपये लौटाने के साथ मामला रफा दफा करने का प्रयास किया। जोशी ने सवाल किया कि क्या किसी की जान की कीमत 300 रुपये है? उनके दोस्तों ने मैनेजर से कहा कि आप इसे पीजिए, हम आपको 500 रुपये देंगे। 

मैकडोनाल्ड ने कहा- स्वच्छता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
इस घटना के बाद फूड चेन मैकडोनाल्ड ने बयान जारी कर सफाई दी है। कंपनी ने कहा कि वह स्वच्छता और सफाई का महत्व समझती है। हम ग्राहकों की सेवा, स्वच्छता व मूल्यों के प्रति वचनबद्ध हैं। हम स्वच्छता के 41 मानकों का कड़ाई से पालन कराते हैं। निगम प्रशासन की जांच में हम पूरा सहयोग करेंगे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत