प्रेमी ने नाबालिग का गला रेता, बचाने आए भाई की भी ली जान

 

जयपुरहसनुपरा इलाके में एक प्रेमी एक तरफा प्यार में नाबालिग प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी ने उसके भाई की भी जान ले ली। दोनों की हत्या के बाद आरोपी युवक सदर थाने पहुंचा और पुलिस से दो हत्याएं करने की बात कही। उसने कहा कि मैंने अपनी प्रेमिका और उसके भाई को मार दिया, उनके शव घर में पड़े हैं। आरोपी का कबूलनाम सुनकर पुलिस हैरान रह गई। मौके पर पहुंची तो भाई और बहन का शव खून से लतपथ पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एक तरफा प्यार में पागल आरोपी गुलशन हसनपुरा का रहने वाला है। वह यहां रहने वाले 16 साल की पूनम से प्यार करता था। गुरुवार सुबह पूनम के माता-पिता के काम पर जाने के बाद गुलशन उसके घर पहुंचा। यहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इससे गुस्साए आरोपी ने पूनम के गले पर चाकू से वार कर दिया। इस दौरान बहन के चीखने की आवाज सुनकर घर में सो रहा भाई सोनू (19) जाग गया। इसके बाद बहन को बचाने गए भाई का भी आरोपी ने गला रेत दिया। दोनों की हत्या करने के कुछ देर बाद आरोपी गुलशन थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया। 
आरोपी गुलशन के थाने आकर हत्या का जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान जमीन पर दोनों भाई-बहन की लाश पड़ी थी और खून बिखरा हुआ था। एफएसएल की टीम को बुलाकर सूबत जुटाए गए। शुरुआती जांच सामने आया कि आरोपी गुलशन पूनम से प्यार करता था। वह उस पर शादी के लिए दबाव भी बना रहा था, लेकिन 16 साल की पूनम इसके लिए तैयार नहीं थी।   

पुलिस के अनुसार पूनम के माता-पिता रेलवे स्टेशन पर काम करते हैं। सुबह छह बजे काम पर जाने से पहले वह बेटी को जगाकर गए थे। वह नौंवी कक्षा में पढ़ती थी और आज उसका पेपर भी था। गुलशन पूनम के माता-पिता को भी अच्छे से जानता था। उन्होंने ही उसे अपने घर के पास किराए का मकान दिया था। बेटी और बेटे को खोने के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दोहरे हत्याकांड से इलाके में भी दहशत का माहौल है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत