नारकोटिक्स ब्यूरो की दो कार्रवाई, भीलवाड़ा व बस्सी में सप्लाई देने ले जाई जा रही अफीम बरामद, दो गिरफ्तार, एक भागा


 चित्तौडग़ढ़। 

चित्तौडग़ढ़ में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये 10 किलो से ज्यादा अफीम जब्त की है। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपित टीम को गच्चा देने में सफल रहा। अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है।  
बस्सी की ओर ले जानी थी अफीम, कार सहित पकड़ा गया चालक
उप नारकोटिक्स आयुक्त, नीमच डॉ संजय कुमार के निर्देश पर ये दो कार्रवाई बेगूं क्षेत्र में की गई। इंस्पेक्टर एम के पीपल की सूचना पर नारकोटिक्स की टीम काटूंदा मोड़,  के पास पहुंची। जहां काटूंदा की ओर से आई अल्टो कार को रोका। चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को  बेगूं निवासी जमुनालाल पुत्र घीसालाल धाकड़ बताया। कार की तलाशी में 5 किलो 370 ग्राम अफीम मिली। टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर जांच पुरषोतम मीणा को सौंपी। पूछताछ में आरोपित ने यह अफीम बस्सी की तरफ ले जाना कबूल किया है। 
बाइक सवार से 5 किलो अफीम जब्त, भीलवाड़ा ले जानी थी
कार्रवाई के दौरान ही एमके पीपल की एक और सूचना मिली। इसके चलते टीम ने बाइक पर सवार दो जनों को आता देखकर उन्हें रुकने के लिए इशारा किया। चालक ने स्पीड बढ़ा दी। टीम ने पीछा किया तो बाइक पर पीछे बैठा बेगूं निवासी नारायण लाल पुत्र रामेश्वर लाल जटिया पकड़ा गया। वहीं बाइक चला रहा आरोपी भागने में सफल रहा। टीम ने जब तलाशी ली तो नारायण के पास 5 किलो 100 ग्राम अफीम मिली। पूछताछ पर नारायण लाल ने बताया कि यह अफीम भीलवाड़ा की तरफ से लेकर जा रहा था और वहीं सप्लाई करनी थी। इस केस की जांच एलके झा को सौंपी गई। दोनों आरोपियों को जिला एवं सेशन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत