भीलवाड़ा फिर शर्मसार-सात साल की बच्ची के बाद अब साठ साल की बुजुर्ग महिला से शराबी ने घर में घुस कर किया रेप

 


 

 भीलवाड़ा बीएचएन।

वस्त्रनगरी में एक एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। एक साठ साल की महिला के साथ रेप की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला ने आरोप लगाया कि वह ननद से मिलने उसके घर आई थी। जहां ननद की गैर मौजूदगी में नशे की हालत में आये ुयुवक ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। बुजुर्ग पीडि़ता की चीख सुनकर आये आस-पास के लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश से  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  
 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,  एक साठ साल की बुजुर्ग महिला ने रिपोर्ट दी कि वह 16 मई को अपनी ननद से मिलने सके घर गई थी। रात में उसी के घर में रही। सुबह चाय पी और खाना खाया। इसके बाद उसकी ननद छाछ लाने दुकान पर गई थी। इस दौरान परिवादिया घर में अकेली थी।  
सुबह  करीब दस-ग्यारह बजे  एक व्यक्ति आया । उसने परिवादिया से उसकी ननद के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह छाछ लेने दुकान गई है। यह व्यक्ति परिवादिया को अकेला पाकर उससे छीना-झपटी करने लगा।  मना करने पर उसने लात-घुसों से मारपीट की। उसे गाल व आंखों पर चोट लगी। बुजुर्ग परिवादिया को नीचे गिराकर आरोपित ने उससे रेप किया। वह चिल्लाई तो आस-पास के लोग आ गये। लोगों ने उक्त व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। उससे मोहल्ले वालों ने पूछताछ की तो उसने खुद को मोहननाथ बताया। पुलिस ने बीएचएन को बताया कि रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  बता दें कि दो दिन पहले जिले के मांडलगढ़ थाना सर्किल में 65 साल के बुजुर्ग दुकानदार ने बिस्किट लेेने दुकान गई सात साल की बच्ची के साथ दुकान में ही रेप किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया था। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत