कोमल की रिहाई की मांग को लेकर विधायक और जिला अध्यक्ष बेठे कलेक्ट्री की सीढ़ियों पर
भीलवाड़ा हलचल आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एक महिला की गिरफ्तारी के विरोध में विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली बजरंग दल के गणेश प्रजापत राजकुमार आचलिया आदि जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार की सीढ़ियों पर बैठ गए हैं। महिला को रिहा करने की मांग को लेकर विधायक और जिला अध्यक्ष काफी आक्रोशित नजर आए हैं उनका कहना है कि कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं और इस आंदोलन को और तेज करें । प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करते हुए विधायक अवस्थी ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोगों के खिलाफ 1 साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और यहां प्रशासन ने 1 दिन में उस महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया जिसने यह कहा था कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है उन्हें मारा जा रहा है बंद किया जा रहा है इसे अब हम नहीं सहेंगे। दूसरी ओर महिला को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है जहां जमानत की अर्जी पर कुछ समय बाद फैसला होना है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें