चार दिवसीय पोस्ट कोविड परामर्श शिविर कल से
भीलवाड़ा BHN श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा एवं आयुर्वेद विभाग (आयुष) महात्मा गांधी परिसर के संयुक्त तत्वाधान में 28 से 31 मई 2022 को पोस्ट कोविड शिविर जिसमंे कमजोरी, मधुमेह, खाँसी, नींद न आना, श्वास, भूख न लगना आदि बीमारियों के उपचार हेतु परामर्श शिविर लगाया जा रहा है। अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि शिविर में डॉ. अनुराग शर्मा व मोहिनी मीना सभी को परामर्श देगंे। इस शिविर में सभी लोग अधिक से अधिक पधारे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें