नवनियुक्त बीडीओ से मारपीट, दी धमकी- हम कहें उन ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करो, नहीं तो जान से मार देंगे, दो पर केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। पंचायत समिति रायपुर के नवनियुक्त  विकास अधिकारी महेंद्रसिंह शेखावत को दो लोगों ने धमकी दी है कि वे, कहें, उन ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित किया जाये, नहीं तो जान से मार देंगे। इतना ही नहीं, इन दो लोगों ने शेखावत के साथ उनके कार्यालय में ही मारपीट भी की। पुलिस ने शेखावत की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में केस दर्ज किया है। 
रायपुर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि सीकर जिले के लामिया निवासी 59 वर्षीय महेंद्रसिंह शेखावत ने भीलवाड़ा जिले के रायपुर में विकास अधिकारी के पद पर 18 मई 2022 को ही ड्यूटी ज्वाईन की थी। शेखावत 19 मई की शाम करीब 4 बजे पंचायत समिति कार्यालय रायपुर स्थित विकास अधिकारी कक्ष में बैठे थे। इस दौरान भैंरोंसिंह राजपूत व बसंत सुकलेचा रिटायर्ड एएओ, शेखावत के कार्यालय में घुस आये। उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। गाली-गलौच की। दोनों ने धक्का-मुक्की की। रोककर मारपीट की। लात मारी। जिससे वे नीचे गिर गये। स्टाफ ने बीच-बचाव किया। वरना ये लोग उन्हें जान से मार देते। शेखावत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने 18 मई को ही विकास अधिकारी रायपुर के पद पर कार्यसंभाला है। अभी उनकी किसी से कोईजान-पहचान तक नहीं है। न ही पंचायत समिति के बारे में कोई जानकारी है। 
इन दोनों आरोपितों का कहना है कि हम कहें, उन ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करो, वरना जान से मार देंगे। इस वारदात से शेखावत घबरा गये और अपनी सरकारी गाड़ी में बैठे तो वे, लोग भी पीछे-पीछे आये और सरकारी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि भैंरोसिंह राजपूत व बसंत रिटायर्ड एएओ के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न  करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली