भीलवाड़ा/ बनेड़ा (Baneda) सीपी शर्मा। भीलवाड़ा में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं। हर दिन नई वारदात से आमजन सहमा हुआ है। ऐसी ही एक और वारदात को बदमाशों ने ऐराडीखेड़ा (Erarikhera) गांव में अंजाम दिया, जहां घर में अकेली एक बेवा (Widow) महिला की गला काटकर हत्या (Murder) कर दी गई। मृतका के गले से सोने के रामनामी-मांदलिया गायब है, जबकि शरीर पर पहने बाकी गहने और घर में रखी नकदी व जेवरात सुरक्षित मिले हैं। वारदात में उपयोग लिया गया चाकू (Knife) बरामद किया गया । उधर, बेवा की हत्या की खबर से ऐराडीखेड़ा के साथ ही आस-पास के गांवों में दहशत (Shocked)का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल भिजवा दिया। फिल्हाल कातिलों (Murderer) का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। बनेड़ा थानाधिकारी नंदलाल रिणवा ने बीएचएन को बताया कि ऐराड़ीखेड़ा निवासी सजना 40 पत्नी शिराज जाट की खूनसनी लाश उसी के घर के बंद कमरे में पाई गई। कमरे से खून का रैला (Blood Rush) बाहर आया हुआ था। यह देखकर सजना की सास (Mother in Law) ने आस-पास के लोगों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। बनेड़ा थाना प्रभारी रिणवा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरा खोलकर देखा तो अंदर सजना जाट का शव पड़ा मिला। उसका गला रेता हुआ मिला। फर्श खून से लाल था। इस बीच, पुलिस ने अजमेर से डॉग स्क्वायड व जिला मुख्यालय से एमओबी व एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर जांच-पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस राजकीय अस्पताल ले गई। अकेली थी सजना घर में पुलिस का कहना है कि सजना, वारदात के समय घर में अकेली थी। उसकी सास बाहर गई हुई थी। उसके अकेले पन का फायदा उठाकर ही बदमाशों ने मौका पाकर सजना का गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भागने में सफल रहे। शोक व्यक्त करने गई थी सास सजना व उसकी सास, मकान में ही दो अलग-अलग कमरों में रहती है। गुरुवार सुबह सजना घर पर ही थी, जबकि उसकी सास रिश्तेदारी मेें मौत हो जाने से शोक व्यक्त करने सरदारनगर गई थी। सास, शाम को 5-6 बजे लौट आई थी। सास घर लौटी तो बंद मिला बहू के कमरे का दरवाजा सजना की सास, सरदार नगर से गुरुवार शाम को ही अपने घर लौट आई थी। वज जब घर लौटी तो उसे बहू का कमरे कादरवाजा बंद मिला। ऐसे में उसने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद आज सुबह जब सजना कमरे से बाहर नहीं आई तो उसे सास ने आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। कमरे से खून का रेला बाहर आया हुआ था। रामनामी-मांदलिया गायब, शेष नकदी गहने मिले सुरक्षित पुलिस ने मृतका की सास की मौजूदगी में घर की छानबीन करवाई तो अंदर कमरे में रखे सभी गहने व नकदी सुरक्षित मिली। सजना के पहने हुये रामनामी -मांदलिया ही गायब मिले, जबकि हाथ-पैरों में पहने कडूलिये सुरक्षित मिल गये। ऐसे में आशंका है कि कातिल इसे लूट के इरादे से कत्ल साबित करने के इरादे से रामनामी-मांदलिये अपने साथ ले गये। पति की हो चुकी मौत, ससुर, देवर, जेठ भी नहीं... बनेड़ा थाना प्रभारी रिणवा का कहना है कि सजना के पति की 2013 में मौत हो गई थी। सजना के देवर, जेठ और ससुर भी नहीं है। इसके चलते सजना व उसकी सास एक ही मकान के दो कमरों में अलग-अलग रहती है। पिता के बाद दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया पुलिस ने बताया कि सजना दो बच्चों की मां है। दोनों बच्चे पीहर में रह रहे हैं। पहले पिता की मौत और अब मां की हत्या केबाद इन बच्चों के सिर से हमेशा के लिए माता-पिता का साया छिन गया है। इस वारदात से गांव में शोक छा गया। वहीं लोग सहमे हुये हैं। मोबाइल से मिल सकता है क्लू पुलिस का कहना है कि सजना मोबाइल का इस्तेमाल करती थी। इसके चलते पुलिस अब कातिलनों का क्लू ढूंढने के लिए मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच करेगी। पुलिस का मानना है कि कॉल डिटेल से कोई न कोई क्लू पुलिस के हाथ लग सकता है। दिनदहाड़े हुई हत्या, गरमी के चलते घरों में कैद थे ग्रामीण पुलिस का मानना है कि सजना की सास के गुरुवार सुबह सरदारनगर जाने के बाद ही कातिल उसके घर जा धमके थे। वारदात भी दोपहर के समय हुई। इस दौरान ग्रामीण भीषण गरमी के चलते घरों में कैद थे। ऐसे में किसी ने भी कातिलों को आते-जाते नहीं देखा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें