युवक का मिला शव, नहीं हुई पहचान, सीने पर गुदा है आईलवयू...
भीलवाड़ा हलचल न्यूज. जिले के सलावटिया गांव के छात्रावास के नजदीक पत्थर फर्सी स्टॉक पर शनिवार की सुबह कबाड़ का काम करने वाले एक अज्ञात युवक की लाश पाई गई। पुलिस का कहना है कि मृतक के सीने पर आईलवयू काजल, पूजा, बिंदिया और लक्ष्मी लिखा है। प्रथमदृष्टया पुलिस ने आशंका जताई कि इस युवक की शराब पीने के बाद गरमी में पानी नहीं पीने से हुई है। वास्तविक कारण शव की पहचान और पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पायेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें