दुबई से सट्टा करने वाले के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, राजस्थान में भी हो रहा है विदेश से सट्टा संचालित
जबलपुर देशभर में सट्टे की खाईवाली विदेश में बैठकर करने वाले के मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया यह मकान करोड़ों रुपए का था और सरकारी जमीन पर बना हुआ था यह इस शहर का ही मामला नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में इस तरह के खाईवाल सक्रिय हैं राजस्थान के भी कुछ लोग विदेश से इसी तरह सट्टे का कारोबार चला रहे हैं
पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ बहुगुणा ने बताया कि आदर्श नगर रामपुर निवासी सतीश पिता रामचंद्र सनपाल के खिलाफ शहर के विभिन्न थाने में आईटी एक्ट, सट्टा व मारपीट के तीन प्रकरण दर्ज हैं। इसके अलावा वह अपने गुर्गों के माध्यम से शहर में सट्टे का कारोबार संचालित करता था। उसने अपने आदर्श नगर स्थित आलीशान मकान से लगी शासन की करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपये की 6 हजार वर्गफीट जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। बाउंड्रीवॉल का निर्माण कर जमीन पर ओपन शेड और कीमती पत्थर लगवाए थे। शिकायत मिलने पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से जिला प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जे को जमींदोज कर शासकीय जमीन को अपने कब्जे में लिया। एसपी ने बताया कि सतीश सनपाल ने जबलपुर से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का कारोबार शुरू किया और दुबई तक पहुंच गया। वह ओपन वेब पर दुबई एक्सचेंज के जरिए घर बैठे ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहा है। ओपन वेब से ही सेट स्पोर्ट्स, मुम्बई एक्सचेंज, सेट कैसीनो के माध्यम से सभी प्रकार के खेलों पर सट्टा पूरे भारत में बुकियों के माध्यम से संचालित कर रहा है। इसकी पेमेंट अधिकतर ऑनलाइन बेनामी फर्मों के खातों में खेल के पहले डिपॉजिट कराई जाती है, इस मामले में सायबर टीम एक्सपर्ट जांच में जुटी हुई है। इसके अलावा उसके गुर्गों की सूची भी तैयार की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि राजस्थान के कुछ लोग भी विदेशों में बैठकर सट्टा संचालित कर रहे हैं इनकी जड़ें राजस्थान की राजधानी में काफी मजबूत बताई गई है। इनमें से कुछ लोग तो पहले बड़े मामलों में पकड़े भी गए बताते हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें