बड़लियास थाना इलाके में बदमाश बेखौफ- दिनदहाड़े पंप सेल्समैन से दो लाख की लूट, फैली दहशत
भीलवाड़ा/ सवाईपुर। बड़लियास थाना इलाके में बदमाश बेखौफ हैं। ये बदमाश दिन हो या रात चोरी, लूट या कोई और वारदात बिना किसी खौफ के अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात को इन बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समेन की आंखों में मिर्च झोंककर अंजाम दिया। सवाईपुर-ढेलाणा के बीच नेशनल हाइवे पर हुई इस वारदात के दौरान बदमाश 2 लाख 8 हजार रुपये लूटकर ले जाने में सफल रहे। बता दें कि पुलिस बदमाशों को ढूंढने के बजाय, वारदात को दबाने का प्रयास करती रही, ताकि मीडिया तक इसकी जानकारी नहीं पहुंचे। उधर, बड़लियास थाना इलाके में लगातार बढ़ रही वारदातों से आमजन के साथ ही व्यापारी भी सहमे हुये हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें