भीलवाड़ा- दौड़ती डस्टर में लगी आग, बालक सहित दो लोग वाहन छोड़ भागे, बाल-बाल बची जान
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गुलाबपुरा थाना सर्किल में सोमवार की शाम सड़क पर दौड़ती डस्टर गाड़ी भभक उठी। गनीमत यह रही कि समय रहते वाहन चालक को पता चल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि चालक ने वाहन खड़ा कर खुद के साथ ही बालक को बचा लिया। उधर, आग में डस्टर पूरी तरह जलकर कबाड़ में बदल गई। आग पर दमकल की मदद से काबू पाया गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें