भीलवाड़ा- दौड़ती डस्टर में लगी आग, बालक सहित दो लोग वाहन छोड़ भागे, बाल-बाल बची जान

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गुलाबपुरा थाना सर्किल में सोमवार की शाम सड़क पर दौड़ती डस्टर गाड़ी भभक उठी। गनीमत यह रही कि समय रहते वाहन चालक को पता चल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि चालक ने वाहन खड़ा कर खुद के साथ ही बालक को बचा लिया। उधर, आग में डस्टर पूरी तरह जलकर कबाड़ में बदल गई। आग पर दमकल की मदद से काबू पाया गया। 
गुलाबपुरा थाने के दीवान महेंद्र कुमार ने बीएचएन को बताया कि डस्टर डाबला की ओर से आई थी। गाड़ी पुरानी थी। आगूंचा आबादी क्षेत्र में पहुंचने पर इस गाड़ी में अचानक आग लग गई। यह देखकर गाड़ी को चालक ने रोक दिया। साथ ही चालक व उसमें सवार बालक गाड़ी से निकल कर भाग छूटे। उधर, देखते ही देखते डस्टर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके चलते डस्टर जलकर कबाड़ में बदल गई। उधर, आबादी क्षेत्र में यह घटना होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर आगूंचा माइंस से दमकल व गुलाबपुरा थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी वाहन का मालिक भी सामने नहीं आया है। मालिक के सामने आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि आग किन कारणों के चलते लगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज