कबाड़ी जो काटने के लिए लूटते हैं गाड़ियां
उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे स्थित भाखड़ा नदी पुल के पास बीती एक मई को इको गाड़ी लूट ली गई थी। पुलिस ने लूटी गई यह इको बरेली जिले में उत्तराखंड सीमा से लगे बहेड़ी कस्बे से एक कबाड़ी के यहां बरामद की, जहां गाड़ी को काटा जाना था। पुलिस ने तीन मई को एक आरोपित अशफाक अहमद को गिरफ्तार करके इको लूट का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार, आरोपित अशफाक बरेली जिले की ही बहेड़ी का रहने वाला कबाड़ी है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ इको को लूटा। वे चारों ही कबाड़ का काम करते हैं। इस खुलासे के साथ पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि बहेड़ी में गाड़ियों को काटने का काम होता है। वजह यह कि यहां एक कबाड़खाने में पुलिस को 12 अन्य गाड़ियों के चेसिस नंबर भी मिले। जाहिर है कि ये सभी गाड़ियां काटी जा चुकी हैं। पुलिस का अनुमान है कि चोरी और लूट की गाड़ियों को काटने का काम बहेड़ी में एक गिरोह कर रहा है। हालांकि इस गिरोह को लेकर पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है पर पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसकी पूरी तहकीकात की जा रही है। ऐसे देते गाड़ियों की लूट को अंजाम कबाड़ियों तक ऐसे पहुंची पुलिस |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें