मंत्री जेल चला जाएगा, इसलिए रीट की CBI जांच कराने से डरते हैं CM गहलोत, बोले कांग्रेस विधायक बिधूड़ी


चित्तौड़गढ़/ बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने  गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला है. विधायक बिधूड़ी ने कहा‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रीट मामले की सीबीआई जांच नहीं करवा सकते, क्योंकि वह अपने मंत्री के जेल जाने से डरते हैं.’ हालांकि रावतभाटा के बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड में बिधुड़ी का नाम आने के बाद आज आए विधायक के इस बयान को सीएम गहलोत पर सियासी दबाव के रूप में देखा जा रहा है. वहीं राज्यसभा चुनाव से पहले राजेन्द्र बिधूड़ी के इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा बनी हुई है.  एक सरकारी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत यदि अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी रीट की जांच सीबीआई के जरिए कराएं तो उनके एक मंत्री जेल में होंगे।बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी ने कहा कि जो प्रत्याशी पचास हजार मतों से विधायक का चुनाव हार गया, उसे मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया लेकिन जो जीतकर विधायक बने, उनकी ओर अनदेखी की जा रही है। विधायक विधूडी ने यहां तक का कि मुख्यमंत्री गहलोत अपने एक मंत्री के जेल जाने से डरते हैं। इसके चलते रीट की जांच सीबीआई के जरिए नहीं करा पा रहे हैं। बेगूं विधानसभा क्षेत्र में पारसोली गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में विधूडी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ही घेर लिया।

उन्होंने कहा कि थाने से जब्त डोडाचूरा चोरी हो गया। उसकी सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए थी। मुख्यमंत्री ही गृहमंत्री का काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें चाहिए था कि सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए, किन्तु ऐसा नहीं किया। इसी तरह अध्यापक पात्रता परीक्षा की जांच सीबीआई से करानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा वह इसलिए नहीं कर रहे कि जांच होगी तो उनका एक मंत्री जेल चला जाएगा। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र भी लिखा था। विधूडी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री रीट मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराए तो कम से कम जेल से चोरी गए डोडा-चूरा की जांच तो सीबीआई के जरिए कराए। विधूडी ने गहलोत पर बिना नाम लिए एक और तंज कसा। उन्होंने कहा गहलोत ने चित्तौड़गढ़ के एक ऐसे नेता को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया जो खुद दो बार पचास हजार से अधिक मतों से हार चुका। जबकि जीतने वाले को नीचे गिरा दिया। विधायक विधूडी ने यहां तक कहा कि हम विधायक जीतेंगे तभी तो आप मुख्यमंत्री बनोगे। हमें हमारा कार्यकर्ता ही जिताएंगे। जब कार्यकर्ता ही मजबूत नहीं होगा, उसकी कोई सुनेगा नहीं तो हम भी कैसे जीतेंगे। 

 आपको बता दें, हाल ही में रावतभाटा में हुए देवा गुर्जर हत्याकांड में देवा के परिजनों ने विधायक राजेन्द्र बिधुड़ी पर भी आरोप लगाए हैं. यही नहीं देवा गुर्जर हत्याकांड को लेकर भी अब CBI जांच की मांग तेज हो गई है. हाल ही में बीते रोज ही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने देवा गुर्जर हत्याकांड में बिधुड़ी पर आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की है.ऐसे में सियायी जानकारों की मानें तो विधायक राजेन्द्र बिधुड़ी ने आज यह CBI वाला बयान देकर इनडाइरेक्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर दबाव बनाया है. आपको याद दिला दें कुछ महीने पहले भी तत्कालीन भैंसरोडगढ़ एसएचओ को गाली देने का ऑडियो वायरल होने के मामले में भी विधायक राजेन्द्र बिधूड़ी विवादों में रहे थे.ऑडियो में में विधायक बिधूड़ी पुलिस अफसर को बुरी तरह से डांट-फटकार रहे थे. एक के बाद एक लगातार भद्दी गालियां दे रहे थे. दूसरी तरफ थानेदार बार बार खुद का बेकसूर बता रहा था.

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत