IAS पूजा सिंघल को ED ने गिरफ्तार किया, भ्रष्टाचार मामले में है आरोपी
झारखंड खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। भ्रष्टाचार मामले में पूजा पर आरोप लगे हैं। मनरेगा घोटाले को लेकर ED ने पूजा सिंघल के आवास, उनके पति के पल्स अस्पताल, सीए सुमन कुमार सिंह सहित अन्य कई ठिकानों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में कैश के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं। दावा किया जा रहा है कि पूजा सिंघल के घर से एक डायरी मिली है। इसमें ब्यूरोक्रेट्स, नेताओं और रसूखदारों के नाम हैं। ट्रांजेक्शन का भी जिक्र है। माना जा रहा है कि इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी पूजा सिंघल के साथ-साथ कई और लोगों को तलब कर सकती है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें