दिशा एनकाउंटर: SC पैनल ने एनकाउंटर को बताया फर्जी, पुलिस पर मुकदमा चलाने की सिफारिश
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल ने कहा कि हैदराबाद में 2019 के सनसनीखेज सामूहिक बलात्कार और एक महिला की हत्या के आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ फर्जी थी।शीर्ष अदालत के एक पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व वाले पैनल ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए चारों बलात्कारी और हत्या के आरोपियों में से तीन नाबालिग थे। पैनल ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट में हत्या के आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा चलाने की सिफारिश की है। हैदराबाद की वेटनरी डॉक्टर (पशु चिकित्सक) की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के चार कथित आरोपियों के एनकाउंटर को जांच आयोग ने फर्जी माना है। सिरपुरकर जांच आयोग ने इस मामले, जिसे दिशा दुष्कर्म कांड नाम दिया गया है, की जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस एनकाउंटर के लिए हैदराबाद पुलिस की देशभर में वाहवाही हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित चारों आरोपियों का फर्जी एनकाउंटर किया गया था। जस्टिस वीएस सिरपुरकर जांच आयोग ने कहा है कि इस फर्जी मुठभेड़ के दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। मामले की जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाईकोर्ट को भेजने का निर्देश देते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा है। मुठभेड़ तक का पूरा घटनाक्रम
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें