धारा 144 के तहत लागू प्रतिबंधों की अनिवार्य रूप से पालना करें - जिला मजिस्ट्रेट
अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्यवाही, शांति व्यवस्था बनाए रखें - पुलिस अधीक्षक राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिला मजिस्ट्रेट नीलाभ सक्सेना ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सामाजिक सद्भावना को कायम रखें और जिले में लागू धारा 144 के प्रतिबंधों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया अथवा किसी भी अन्य माध्यम से ऐसा कोई वक्तव्य अथवा ऐसी कोई पोस्ट नहीं करें जिससे साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचे। जिला मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। जिला पुलिस अधीक्षक ने उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र में हुए हत्याकांड के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि राजसमन्द पुलिस के सार्थक प्रयासों व त्वरित कार्यवाही से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने भीम क्षेत्र में पुलिस कॉन्स्टेबल पर तलवार से हुए हमले के बारे मेें स्पष्ट करते हुए कहा कि इस मामले में 23 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है तथा अपराधियों की धरपकड़ की आवश्यक कार्यवाही संपादित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल पर हमला करने के आरोपी आदतन अपराधी है तथा पूर्व में भी कई आपराधिक वारदातें कर चुका हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधियों से बचें और अफवाहों पर ध्यान न देकर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर अति. जिला मजिस्ट्रेट रामचरन शर्मा, उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला, पुलिस उपाधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा, वृताधिकारी हनुवन्त सिंह सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडियाकर्मी उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें